देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी: मास्टरमाइंड सिमरनप्रीत पनेसर के घर ईडी की रेड


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Canada Biggest Gold Heist: कनाडा के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी गोल्ड डकैती में बड़ा मोड़ आया है. चंडीगढ़ में रह रहे संदिग्ध सिमरन प्रीत पनेसर के घर पर ईडी ने छापा मारा है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.

इधर कनाडाई पुलिस तलाश रही, उधर भारत में आ धमकी ED की टीम, कांड ही कुछ ऐसा था

400 किलो प्योर गोल्ड चुराने वाले के घर ईडी की रेड.

हाइलाइट्स

  • कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी में नया मोड़ आया.
  • ईडी ने सिमरन प्रीत पनेसर के घर पर छापा मारा.
  • पनेसर पर 400 किलोग्राम सोने की चोरी का आरोप.

कनाडा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी में नया मोड़ आया है. पंजाब के मोहाली में कनाडा के हुई में 4 क्विंटल सोने की चोरी के मामले के मास्टरमाइंड सिमरनप्रीत पनेसर के घर ईडी ने शनिवार को रेड मारी है. आज सुबह से ईडी के 20 अधिकारी सेक्टर-79 स्थित उसके घर पर पहुंची. इसके बाद उससे पूछताछ कर रही है. 32 वर्षीय पूर्व एयर कनाडा मैनेजर सिमरनप्रीत पनेसर के घर ईडी की टीम पीएमएलए की धारा 2(1) (RA) के तहत यह कार्रवाई की है. इस धारा के तहत क्रॉस बॉर्डर मामलों से निपटा जाता है.

दरअसल, सिमरन पर फिल्मी स्टाइल में सोने और पैसों की चोरी के आरोप लगे हैं. टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्गो टर्मिनल से 400 किलोग्राम 6,600 सोने की छड़ें, और लगभग $2.5 मिलियन की फॉरेन करेंसी चोरी करने के आरोप लगे हैं. कनाडा की पुलिस ने इसे ‘प्रोजेक्ट 24 कैरेट’ प्रोजेक्ट नाम दिया है. कनाडाई पुलिस ने अपने आरोप पत्र में ‘कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी सोने की चोरी’ कहा है. अब इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी इंट्री हो चुका है. ईडी की जांच संदिग्ध खालिस्तानी लिंक और भारत में कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच कर रही है.

सोने और हथियारों की तस्करी के मामलों में अमेरिका और कनाडा की पुलिस की चार्जशीट के आधार पर 17 फरवरी को ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी. एजेंसी ने हथियार तस्करी की जांच शुरू की है, जिसमें दोनों जांचों में कम से कम चार भारतीय मूल के संदिग्ध सामने आए हैं. इनका ‘खालिस्तानी आतंकवादियों’ के साथ संबंध होने का संदेह है क्योंकि गिरोह को यूएस-कनाडा सीमा पर अमेरिकी पुलिस ने रोका था. अमेरिकी पुलिस को उनके पास से 65 अवैध हथियार मिले थे. इनमें 11 चोरी के थे.

ईडी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में इस मामले के संदिग्धों में से एक सिमरन प्रीत पनेसर की संपत्तियों और घरों पर छापा मारा था. टीम उसकी अवैध संपत्ति के बारे में भी जांच कर रही है. संदेह है कि भारत में डकैती की रकम को फर्जी कंपनियों और हवाला के जरिए भारत भेजा गया होगा. ईडी पनेसर और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए अपने क्षेत्रीय कार्यालय ले गई है.

आपको बता दे कि पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा रह चुकी है. साथ ही साथ वह पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पनेसर भारत में आम जिंदगी जी रहा है. वह फिलहाल अपनी पत्नी सिमरन काी करियर पर काम कर रहा है. वह पत्नी की सिंगिग और एक्टिंग करियर संभाल रहा है. अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई कि पूछताछ में क्या मिला.

homepunjab

इधर कनाडाई पुलिस तलाश रही, उधर भारत में आ धमकी ED की टीम, कांड ही कुछ ऐसा था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *