एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है ‘गदर 2’ की जोड़ी, रिलीज हुआ अनिल शर्मा की ‘वनवास’ का ट्रेलर

[ad_1]

नई दिल्ली. पिछले साल सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. अब ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है.

उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और नाना पाटेकर जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था और आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनिल शर्मा को निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग इंसान यानी नाना-पाटेकर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे उसके बच्चे अकेले छोड़ देते हैं.

पारिवारिक फिल्म है ‘वनवास’
फिल्म में नाना पाटेकर के बच्चे ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि वो मर चुके हैं जबकि वो जिंदा रहते हैं. ‘वनवास’ की कहानी पिता और बच्चों के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म की टैग लाइन है कि ‘अपने ही अपनों को वनवास देते हैं’ और कहानी दर्शाती है कि अपनों द्वारा वनवास दिए गए नाना पाटेकर को बाहरी लोग सहारा देते हैं.

यहां देखें ट्रेलर

अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर कहते हैं, ‘वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबा कर रखते हैं. इस किरदार को निभाना ऐसा था जैसे मैंने अपने परिवार, इज्जत और अपनापन को समझने की परतें उघाड़ी हों. ये फिल्म दिल से जुड़ने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें अपनी यात्रा का एक हिस्सा पाएंगे.’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार ‘वनवास’, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर ने लीड रोल अदा किया है.

Tags: Entertainment, Nana patekar

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *