[ad_1]
मुंबईः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी में व्यस्त चल रहे हैं. बेटी की शादी के चलते आमिर पूरे परिवार के साथ उदयपुर में हैं, जहां इन दिनों पूरे जोरों-शोरों के साथ आयरा के प्री-वेडिंग सेरेमनी का जश्न मनाया जा रहा है. पिछले दिनों आयरा की रजिस्टर मैरिज के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहे, जिसे लेकर आयरा और नुपुर को ट्रोल भी किया गया. अब उदयपुर से भी आमिर खान और फैमिली के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनमें आमिर खान को जमकर अपने परिवार के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो में आमिर खान के साथ उनके बडे़ बेटे जुनैद खान, पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव सभी साथ नजर आ रहे हैं. खास बात तो ये है कि आमिर यहां पहले तो अपने बेटे जुनैद को डांस के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं फिर खुद भी अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ डांसर कर रहे हैं. इस दौरान वह जैसे ही जुनैद को डांस के लिए बुलाते हैं, स्टारकिड भागने की कोशिश करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर आमिर खान और फैमिली का ये वीडियो लोक गायिका आशु शर्मा ने शेयर किया है. जिसमें वह गाना गा रही हैं और आमिर खान अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट को सभी का अभिवादन करते भी देखा जा सकता है. यहां आमिर और किरण के बेटे आजाद भी अपने माता-पिता के साथ बहन की शादी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले आयरा खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह अपने होने वाले पति नुपुर शिखरे के साथ दिखाई दीं. लेकिन, हैरान करने वाली बात तो ये है कि अपनी शादी पर खुशी से झूमने के बजाय आयरा अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं और इनमें इन्हें जिम में वर्कआउट करते देखा जा सकता है. इन फोटोज को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा था- ‘क्या ढेर सारे वर्कआउट के बिना हमारी शादी हो सकती है?’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की रस्में 7 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुकी हैं. दोनों की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी. इसके बाद आमिर 13 जनवरी को बेटी का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood, Entertainment, Ira Khan, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 17:53 IST
[ad_2]
Source link