देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

उदित नारायण के किसिंग विवाद पर उर्फी जावेद का रिएक्शन


Last Updated:

उदित नारायण के किसिंग विवाद पर उर्फी जावेद ने तंज कसा, कहा उनकी उम्र ऐसी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उदित नारायण महिला फैन को चूमते दिखे, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया.

'उम्र ही ऐसी है, किस-किस को प्यार करूं....', उदित नारायण के बवाल पर उर्फी

उदित नारायण के किसिंग बवाल पर बोलीं उर्फी जावेद (फोटो साभार: News18)

हाइलाइट्स

  • उर्फी जावेद ने उदित नारायण के किसिंग विवाद पर तंज कसा.
  • उदित नारायण का महिला फैन को चूमते वीडियो वायरल हुआ.
  • उदित नारायण ने सफाई दी, कहा फैंस दीवाने होते हैं.

फेमस सिंगर उदित नारायण का किसिंग विवाद अभी भी थमने का नाम नहींले रहा है. अब इस पूरे मामले पर फैशन क्वीन उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है. जिन्होंने तंज भरे लहजे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र ही ऐसी है. ये सब तो होगा ही. मालूम हो, हाल में ही उदित नारायण के कुछ वीडियोज खासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें वह महिला फैन को चूमते नजर आ रहे थे. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

अब ‘Instant Bollywood’ के साथ बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने इस विवाद पर रिएक्ट किया. उनसे पूछे गया कि आजकल एक बवाल चल रहा है कि उदित नारायण ने फीमेल फैन को किस कर दिया. तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया. तब उर्फी ने तुरंत गाना गाना शुरू कर दिया, ‘किस किस को प्यार करूं मैं….’

उर्फी जावेद ने उदित नारायण पर किया रिएक्ट
उदित नारायण के किसिंग कांड पर उर्फी जावेद ने कहा, ‘किस किस को प्यार करूं मैं… अभी उनकी ऐज ही ऐसी है. वह अब 69 साल के हो गए हैं. इस उम्र में होता है ये सब. कैसे ब्लेम कर सकते हैं. पापा कहते हैं… पापा ही बड़ा नाम करेंगे…’

क्या हुआ था
रविवार को सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई थी. जिसमें वह ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी कुछ महिलाओं का ग्रुप उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आया. एक फीमेल ने उनके गाल पर किस की और फिर सिंगर ने महिला के होंठों पर चूमा. इसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ और सिंगर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

उदित नारायण ने दी थी सफाई
इस विवाद के बढ़ने के बाद ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में सिंगर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि फैंस काफी दीवाने होते हैं. लेकिन हम ऐसे नहीं हैं. हम सभ्य लोग हैं. इसे इतना तूल नहीं देना चाहिए.

homeentertainment

‘उम्र ही ऐसी है, किस-किस को प्यार करूं….’, उदित नारायण के बवाल पर उर्फी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *