आलोक हत्याकांड:दरोगा की पिस्टल छीनी… इंस्पेक्टर पर चलाई गोली, फिर हुआ शाहबाज का एनकाउंटर, इनसाइड स्टोरी – Shahjahanpur Alok Gupta Murder Case Inspector Pistol Snatched And Fire On Inspector Then Shahbaz Encounter

Shahjahanpur Alok Gupta murder case Inspector pistol snatched and fire on inspector then  Shahbaz encounter

Shahjahanpur Alok Gupta murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या के बाद सुबह से तनावपूर्ण माहौल रहा। शाम को उनका शव आने के बाद व्यापारियों व आमजन ने शाम करीब सात बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा चौराहे के पास जाम लगा दिया। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी शहबाज का एनकाउंटर होने की सूचना के बाद जाम को खोला गया।

शाम को बरेली में पोस्टमार्टम होने के बाद शव कटरा लाया गया। इस बीच लोगों ने कई बार नेशनल हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सड़क से हटा दिया। उसके बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। 

आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर जाम खोलने व अंत्येष्टि करने की बात कही गई। नेशनल हाईवे जाम होने के चलते वाहन रुक गए। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी शाहबाज का एनकाउंटर होने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद लोगों ने जाम खोला।

हत्याकांड में नाम आने के बाद हरिद्वार में रह रहा था शाहबाज

सपा के पूर्व नगराध्यक्ष सरताज खां की हत्या में नाम आने के बाद आरोपी शाहबाज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार में जाकर रहने लगा था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *