देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

आज सबको खाना मिलेगा…क्रिसमस से पहले चर्च से आई आवाज, भुखमरी से ग्रस्‍त देश में फिर जो हुआ, मानवता शर्मसार



Nigeria Stampede: क्रिसमस आने को है. ऐसे में दुनिया भर के देशों में त्‍योहार की रौनक साफ देखी जा सकती है. इसी बीच अफ्रीकी देश नाइजीरिया से पिछले एक सप्‍ताह से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उसने सभी का ध्‍यान अपनी और केंद्रित किया. दरअसल, भुखमरी से गस्‍त देश नाइजीरिया में क्रिसमस से पहले अलग-अगल शहरों में चर्च की तरफ से लोगों के लिए खाने का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बच्‍चों को गिफ्ट भी बांटे जा रहे हैं. इस दौरान भगदड़ के दौरान पिछले बुधवार से अबतक देश में 67 लोगों की मौत हुई. बताया गया कि लोग खाने-पीने की चीज पाने के लिए बेताब थे. इसी गफलत में यह भगदड़ मची.

ताजा मामले में नाइजीरिया के अबुजा में क्रिसमस के दो चैरिटी कार्यक्रमों के दौरान भगदड़ में 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई. मरने वालों में कम से कम चार बच्‍चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने बताया कि मृतकों में दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर के 22 लोग शामिल हैं, जहां शनिवार को एक व्‍यक्ति ने चर्च के माध्‍यम से लोगों के खाने की व्‍यवस्‍था कराई थी. इसी तर्ज पर राजधानी अबुजा में चर्च द्वारा आयोजित चैरिटी कार्यक्रम के दौरान दस अन्य लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि वे दोनों घटनाओं की जांच कर रहे हैं.

कैसे हुआ वाक्‍या?
नाइजीरिया अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक है. यहां स्थानीय संगठनों, चर्चों और कुछ नेक लोगों द्वारा देश में भुखमरी और आर्थिक संकट के बीच क्रिसमस से पहले चैरिटी कार्यक्रम करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. अबुजा भगदड़ के गवाहों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे चर्च के एक गेट पर भीड़ उमड़ पड़ी. एक दिन पहले ही चर्च की तरफ से यह अनाउंस किया गया था कि अगले दिन लोगों के खाने की व्‍यवस्‍था की जाएगी. लोग सुबह-सुबह गेट तोड़कर चर्च के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे.

गवर्नर भी हैरान
भीड़ से एक बच्चे को बचाने वाले लवथ इनयांग ने न्‍यूज एजेंसी एपी को बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने खाना पाने के लिए रात भर इंतजार किया. मामले की गंभीरत का देखते हुए खुद गवर्नर भी घटनास्‍थल पर पहुंचे. राज्‍य के गवर्नर ने ऐलान कियाकि सुरक्षा उपायों को लागू किए बिना भविष्‍य में इस तरह के आयोजन नहीं किए जाएंगे. इससे पहले बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया में एक मेले में भगदड़ मचने से 35 बच्चों की मौत हो गई.

Tags: International news, Stampede, World news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *