‘आई लव यू, मुझसे शादी कर ले’, मुमताज के प्यार में पागल था डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने हजार बार ठुकराया था प्रपोजल

[ad_1]

Last Updated:

Mumtaz On Yash Chopra: मुमताज ने खुलासा किया कि यश चोपड़ा उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने उनके मैरिज प्रपोजल को ठुकरा दिया था. मुमताज ने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया था. मुमताज ने बताया कि वह यश चोपड…और पढ़ें

मुमताज के प्यार में पागल था डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने हजार बार ठुकराया था प्रपोजल

मुमताज ने बताया उन्होंने क्यों नहीं की यश चोपड़ा से शादी.

हाइलाइट्स

  • मुमताज ने यश चोपड़ा के शादी प्रस्ताव को ठुकराया.
  • यश चोपड़ा ने मुमताज को 1000 बार शादी के लिए पूछा था.
  • मुमताज ने यश चोपड़ा को एक अच्छा इंसान बताया.

नई दिल्ली. मुमताज अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के लिए भी मशहूर रही हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे. यहां तक कि फिल्म इडंस्ट्री के कई लोग भी उन पर फिदा थे. हाल ही में मुमताज ने बताया कि यश राज फिल्म्स के फाउंडर यश चोपड़ा उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. कई बार उन्होंने मुमताज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन वह हर बार रिजेक्ट कर देती थीं.

विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि यश चोपड़ा अक्सर उनके घर आते थे और नियमित रूप से उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखते थे. लेकिन मुमताज कभी भी यश चोपड़ा की तरफ आकर्षित नहीं हुईं. यही वजह रही कि मुमताज ने यश चोपड़ा से शादी नहीं की.

1000 बार शादी के लिए पूछा था
मुमताज से पूछा गया कि क्या यश चोपड़ा के उन्हें प्रपोज करने की खबरें सच हैं. उन्होंने कहा, ‘एक बार नहीं, उन्होंने मुझे 1000 बार शादी के लिए पूछा होगा. लेकिन मैं उनसे प्यार नहीं करती थी, तो मैं उनसे शादी कैसे कर सकती थी? उन्होंने कई बार मुझसे कहते थे ऐ मोटी, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझसे शादी कर लो. लेकिन किसी के साथ इतना करीबी रिश्ता बनाने के लिए आपको उस व्यक्ति से प्यार करना पड़ता है. आपको उस व्यक्ति के करीब होना पड़ता है और इसके लिए आपके बीच केमिस्ट्री होनी चाहिए. अगर आपके बीच केमिस्ट्री नहीं है, तो आप एक शादीशुदा कपल के रूप में कैसे रह सकते हैं? मेरे और उनके बीच कभी वह केमिस्ट्री नहीं थी.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *